उत्तराखंड के जंगलों में आग की झूठी खबर फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी

उत्तराखंड के जंगलों मे भयानक आग लगने की खबर वायरल होते ही इसपर सियासतदारों के बीच बहस होने लगी। मामले को साफ करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को खुद सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहना पड़ा कि कॉंग्रेस की ओर से डाली गई पोस्ट पूरी तरह भ्रामक है। दरअसल कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद की ओर से सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट से हंगामा मच गया।पोस्ट में पिछले चार दिनों से उत्तराखंड के जंगलों के भीषण आग की लपटें उठने की बात कहते हुए प्रमाण स्वरूप पांच फोटो भी पोस्ट किए गए थे। जांच में बात सामने आई कि पोस्ट किए गए फ़ोटो चीन के जंगलों के हैं।कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया में नैनीताल, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ व देहरादून जिलों के जंगलों में आग से वन वन सपंदा के भारी नुकसान की बात कही थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा जंगल की आग को लेकर डाली गई पोस्ट में झूठी सूचना प्रसारित की गई है। ये 2016 की चीन के जंगलों की तस्वीरें है। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वही वन विभाग ने भी इस भ्रामक खबर पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि हम लोग वन संपदा के संरक्षण में पूरी तरह मुस्तैद हैं । इन खबरों से विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी इस भ्रामक खबर पर लोगों से ध्यान न देने की अपील करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है । उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी खबरें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी।
नवीन भंडारी