चमोली में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी , मैठाणा में पकड़ी गई शराब

चमोली
चमोली जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर पुलिस, राजस्व एवं आबकारी टीम इन दिनों लगातार अवैध शराब के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए सघन छापेमारी में लगी है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को दबोच कर आरोपियों के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने एवं अवैध शराब के कारोबार के लिए आबकारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को आबकारी टीम ने मैठाणा गांव में दबिश देकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को धर दबोचा।छापेमारी में 40 लीटर कच्ची शराब और 300 किलो लहन बरामद किया गया। लहन को आबाकारी टीम ने मौके पर ही नष्ट किया। अवैध शराब बनाने के कारोबार में लिप्त अभियुक्त विजय सिंह तथा भूपाल सिंह पर धारा-60 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने कहा कि जिले में शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जा रही है । आबकारी टीम गांव कस्बों में सघन छापेमारी कर रही है। अभी तक टीम ने कालेश्वर, नन्दप्रयाग, जोशीमठ, गैरसैंण, मैठाणा आदि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है। इससे पहले जोशीमठ और गैरसैण में भी अवैध कच्ची शराब बनाने वालों को पकडा गया और उनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा चुका है। आगे भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र चैहान, आबकारी सिपाही रवेन्द्र सिंह नेगी, सत्येन्द्र वत्र्वाल, किरन व रघुवीर नेगी शामिल थे।
चमोली से संवाददाता नवीन भंडारी की रिपोर्ट:-