जमीन विवाद में बिल्डर को मारी गोली
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने फिर मचाया तांडव , राजधानी पटना के दानापुर में जमीन की बाउंडरी करा रहे बिल्डर को रंगदारी नहीं देने पर पाँच गोलियाँ मारी जिससे मौके पर ही बिल्डर की मौत हो गई ।
न्यूज मंडी , सेंट्रल डेस्क :-
घटना दानापुर के सगुना मोड़ स्थित संत करेंस स्कूल के पास की है जहां माँ विंध्यवासिनी डेवलपर्स के मालिक मिथिलेश सिंह अपने जमीन की चारदीवारी करवा रहे थे । यह जमीन मिथिलेश सिंह ने 2013 में खरीदी थी । लेकिन जमीन मालिक के अपराधी प्रवृति के बेटे ऋषि यादव को यह डील मंजूर नहीं थी वह अलग से 20 लाख की डिमांड कर रहा था । ऋषि यादव के पिता द्वारा जमीन मिथिलेश सिंह को रजिस्ट्री कर दिए जाने के बाद भी रंगदारी के तौर पर 20 लाख रुपये की डिमांड की गई । बिल्डर ने पैसा देने से साफ मना किया और उक्त जमीन की चारदीवारी करवाने लगे । 10 जुलाई को जैसे ही बिल्डर मिथिलेश सिंह चारदीवारी का काम देखने जमीन पर गए, उसी समय ऋषि यादव के साथ 40 से 50 की सँख्या में अपराधी आये और बिल्डर के बारे में पूछ कर उनपर गोलियाँ दाग दी । बाद में सूचना पाकर मिथिलेश सिंह के आदमी आये और अस्पताल ले गए , जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मिथिलेश सिंह के भाई अखिलेश सिंह जहानाबाद में पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
दिन दहाड़े हुई हत्या से वहाँ दहशत का माहौल हो गया, सिटी एस. पी ने घटनास्थल का मुआयना कर त्वरित कारवाई की बात कही है ।