Tue. May 30th, 2023

जिस जगह पर गरीब की झोपड़ी है वह जमीन उनके नाम करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश                              

  योगी सरकार अब झोपड़ी में रह रहे गरीबों का भला करने जा रही है।योगी सरकार  प्रदेश के झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए एक बड़ी योजना लागू करने जा रही है।इसके तहत जिस जमीन पर गरीब की झोपड़ी है, वह जमीन उसके नाम कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को झोपड़ी का पट्टा देने के लिए स्वामित्व योजना के तहत अभियान चलाने के निर्देश दिए।यदि झोपड़ी की जमीन रिजर्व श्रेणी और विवादित नहीं है तो उसे संबंधित गरीब व्यक्ति के नाम किया जाएगा। यदि झोपड़ी की जमीन रिजर्व श्रेणी और विवादित नहीं है तो उसे संबंधित गरीब व्यक्ति के नाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा  कि अगर जरूरत पड़ेगी तो गरीबों के आवास क्लस्टर में भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास से लाभान्वित लोगों को एक स्वस्थ गाय देने और गौ-पालन के लिए हर महीने 900 रुपये भी देने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास मिलता है, इसलिए ऐसे परिवारों को गौ-पालन के लिए हर महीने 900 रुपये भी देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे परिवार के सदस्यों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी और गौपालन भी बढ़ेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के हर लाभार्थी को शासन की सभी योजनाओं (शौचालय, रसोइगैस, बिजली, आयुष्मान भारत, जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा) का लाभ देने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि घर के लिए मिले पैसे का उपयोग आवास निर्माण पर ही हो। आवास के लिए ईंट, छड़ आदि आवश्यक सामग्री कम दाम पर दिलाने के निर्देश भी दिए। इस सम्बन्ध में मकान के कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।




News mandi desk


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *