झारखंड में नीतीश हुए जीरो पर आउट , भाजपा को लगा करारा झटका

पटना :- झारखण्ड में नीतीश कुमार की जदयू अपना खाता नहीं खोल सकी। कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई ।झारखंड में40 सीटों पर चुनाव लड़ी जदयू जीरो पर आउट हो गई । झरखण्ड विधानसभा के चुनावी समर में नीतीश ने 40 उम्मीदवार उतरे थे । घोषणा पत्र में पूरे राज्य में शराबबंदी और इस तरह के व्यापार से जुड़े लोगों को दूसरे रोजगार से जोड़ने के वादे भी किये थे ,लेकिन जनता ने सिरे से नकार दिया । ताज्जुब की बात यह है कि नीतीश कुमार अपने उम्मीदवारों के प्रचार में भी नहीं गए । इससे पहले भी2014 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने अपने प्रत्याशी खड़े किए थे ,लेकिन परिणाम शून्य ही रह था । नीतीश कुमार जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाना चाहते हैं लेकिन झारखण्ड का परिणाम उन्हें निराशा दे गया ,लेकिन बिहार के परिपेक्ष्य में उनके लिए अच्छी बात ये हुई कि भाजपा अब उनको तवज्जो देगी । झारखंड चुनाव परिणाम भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है, झारखंड में भाजपा का किसी दल से गठबंधन नहीं केे करने का स्टैंड काम नही आया । जाहिर सी बात है कि भाजपा बिहार में इसे नहीं दोहराएगी और सहयोगी दलों के साथ तालमेल मजबूत करेगी ।सहयोगी दलों को इसका फायदा सीट शेयरिंग में मिल सकता है ।
विनीता :-