ठेकेदारी विवाद में हुई रूपेश सिंह की हत्या , जल्द होगा खुलासा

बिहार
पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की 12 जनवरी को हुई हत्या के मामले में राज्य के डीजीपी ने कहा कि एयरपोर्ट पार्किंग के ठेके को लेकर रुपेश का कुछ लोगों संग विवाद चल रहा था ,पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी। जांच के अंतिम दौर में पहुंच गई है। पार्किंग ठेके को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस हर एंगल से गहन जांच में जुटी हुई है। एस. के. सिंघल ने बताया कि इस पूरे मामले पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गहराई से जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि रुपेश सिंह की हत्या के लिए बाहर से सुपारी किलर बुलाए गए थे। रुपेश सिंह की पहचान सरकार में बैठे हाई प्रोफाइल लोगों से थी ,जिसका इस्तेमाल कर वे अपने परिचितों व परिवारवालों को विभिन्न विभागों से ठेके दिलवाते थे।जांच के दौरान पता चला है कि रूपेश के भाई और बहनोई को तीन करोड़ रुपये का एक ठेका विकास कार्यों के लिए मिला था। पुलिस इसे ठेकेदारी विवाद में हुई हत्या मान रही है ,सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।इस हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलरों के के तार बेगूसराय से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पटना, छपरा और गोपालगंज में छापेमारी भी की है।
News mandi desk