नागरिकता कानून पर दहकी दिल्ली , जामिया में बसें फूंकी और जमकर चले पत्थर

नई दिल्ली :- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है । जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी छात्रों ने 3 बसों को आग लगा दी। आग बुझाने के लिए दमकल की मौके पर आई चार गड़ियों पर भी छात्रों ने पत्थर बाजी की । दक्षिणी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सड़कों पर उतरकर जामिया के छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। सुरक्षाबलों ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो वे उग्र हो उठे और पथरबाजी शुरू कर दी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। इस संबंध में जामिया के छात्रों का कहना है कि वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, कुछ असामाजिक तत्वों ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर इसे हिंसक रूप दे दिया । जामिया नगर में छात्र मुह पर रुमाल बांधे पुलिस पर लगातार पथराव कर रहे है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उनसे प्रदर्शन की गंभीरता को समझने में चूक हुई। प्रदर्शन में शामिल 1000 लोगों से ज्यादा की भीड़ का आकलन पुलिस नहीं कर पाई और उग्र छात्रों पर लाठीचार्ज होते ही प्रदर्शनकारियों ने कई कारों और तीन बसों में आग लगा दी। शुक्रवार को भी जामिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला था। इस दौरान भी उनकी दिल्ली पुलिस के साथ झड़प हुई थी, जिसमें कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
दीपक चौधरी , न्यूजमंडी ,दिल्ली