पटना के बेली रोड पर कार पलटी , चालक गम्भीर रूप से घायल

पटना /बिहार
अभी अभी राजधानी पटना में सोमवार रात के 11बजकर 30 मिनट के करीब हाईकोर्ट के पास बेलिरोड पर तेज रफ्तार से दौड़ती एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कर पलट गई ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । BR01DN 9704 नंबर की फोर्ड फिएस्टा कार ,में सिर्फ एक ही व्यक्ति सवार था ।
मौके पर पुलिस की उपस्थिति से घायल व्यक्ति को कार से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया । उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
उज्ज्वल शरण