पटना में बॉयफ्रेंड ने किया दोस्तों के साथ मिलकर रेप

पटना :- जब उसे बॉयफ्रेंड विपुल ने फोन कर फ़ोटो लेने के लिए बुलाया तो वह पहुंच गई पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के नेहरूनगर गांधी पथ स्थित एक मकान में । कमरे में विपुल के साथ अन्य चार लड़के बैठे थे । उन्हें देखकर वह सहम गई ,लेकिन विपुल पर उसे पूरा भरोसा था । तभी कमरे में आते ही विपुल ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके भरोसे को तार तार करते हुए इसकी इज्जत लूटी और अपने दोस्तों के सामने फेंक दिया । वह अपने बॉयफ्रेंड से इंसानियत की दुहाई देते हुए छोड़ देने की मिन्नतें करती रही ,लेकिन हवस के दरिंदे गैंगरेप कर वीडियो बनाते रहे ।दरअसल कुछ दिन पहले एक इवेंट में विपुल ने छात्रा की तस्वीर खींची थी। उसी को देने के बहाने फोन कर उसे कमरे पर बुलाया। भरोसे में आकर वह नौ तारीख की दोपहर विपुल की बतायी जगह पर पहुंच गयी।-सहमी छात्रा किसी तरह पुलिस तक पहुंची और आरोपितों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करायी। जिस छात्र के कमरे में यह घटना हुई, उसमें रहने वाले अग्नि नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितों छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड विपुल, अवन भूमि, मनीष और अश्विनी सिंह की तलाश की जा रही है । पटना पुलिस के आला अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के निर्देश दिये।छात्रा का बयान महिला पुलिस अफसर के सामने दर्ज कर लिया गया है। पटना रेंज आई .जी संजय सिंह ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जायगा ,कड़ी करवाई होगी । इन आरोपियों में एक न्यायिक अधिकारी का बेटा भी है ।
न्यूज मंडी, सेंट्रल डेस्क:-