पटना में 50 नई सी एन जी बसों का परिचालन शुरू , बेली रोड पर नहीं चलेगी डीजल बसें

पटना: बिहार में राजधानी पटना में 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 50 सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुर होने के बाद अब राजधानी के बेली रोड पर अब कोई भी सरकारी डीजल बस नहीं चलेगी। मार्च 2022 तक पटना की सभी रूटों पर चलने वाली सरकारी डीजल बसों को सीएनजी में बदल दिया जाएगा।परिवहन सचिव ने बताया राज्य सरकार के फैसले के अनुसार अब कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को कोई एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाती है, तो उसका पूरा खर्च विभाग की ओर से दिया जाएगा।पटना के बाद मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, नालंदा जैसे शहरों में भी 31 मार्च तक सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे ताकि वहां भी सीएनजी ऑटो व बसों का परिचालन शुरू किया जा सके।
किस रूट के लिए कितनी बसें
गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड के लिए 10 बसें , गांधी मैदान-दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए 14 बसें, गांधी मैदान से बिहटा आइआइटी के लिए 17 बसें , गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन के लिए 7 बसें , एनआइटी-दानापुर हांडी साहिब के लिए 2 बसें दी गई हैं। ये 50 नई सीएनजी बसें पांच रूटों पर चलाई जाएंगी। इसमें गांधी मैदान के कारगिल चौक से दानापुर बस स्टैंड या दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए 20 रुपये किराया देना होगा। इस रूट पर गांधी मैदान से पटना जंक्शन के लिए पांच रुपये, सचिवालय के लिए आठ रुपये व सगुना मोड़ के लिए 16 रुपये किराया होगा। वहीं गांधी मैदान से बिहटा आइआइटी रूट का अधिकतम किराया 46 रुपये होगा। इस रूट पर वाटरपार्क के लिए 32 रुपये देने होंगे। कारगिल चौक से पटना साहिब तक 20 रुपये किराया होगा। इस रूट पर कंकड़बाग के लिए सात रुपये व कुम्हरार के लिए 10 रुपये देने होंगे।
News mandi