प्रेम प्रसंग में हुई बिहटा के मोबाइल दुकानदार की हत्या
बिहटा में 30 जुलाई की रात 8 बजे मोबाइल दुकानदार की हुई हत्या के तार प्रेम प्रसंग से जुड़ गए हैं , इस आशय की प्राथमिकी मृतक विमलेश के भाई कमलेश ने दर्ज कराई है ।
By ..उज्ज्वल शरण ,बिहटा
बिहटा में 30 जुलाई की रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल दुकानदार विमलेश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ।विमलेश बेदौली गांव का रहने वाला था । बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग को लेकर विमलेश की हत्या होने की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक लड़की और दो अज्ञात लोगों को नामजद किया है । विमलेश किसी लड़की से फोन पर देर तक बातें करते रहता था । पुलिस मामले की छान बीन में लगी है । बिहटा चौराहा के पास दुकान के अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं । पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है ।बुधवार को हत्या के विरोध में बिहटा चौराहा के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी ।