बिहटा में मोबाइल दुकानदार की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , पुलिस जल्द पहुंचेगी अपराधियों तक
बिहटा में मंगलवार 30 जुलाई को हुई हत्या का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है । जिसमें हत्या की वारदात अंजाम दी गई है ।
By..उज्जवल शरण ,न्यूज मंडी, बिहटा
बिहटा के मोबाइल दुकानदार की हत्या का सनसनी खेज वीडियो सामने आ चुका है। जिसके बाद पुलिस कातिलों तक कभी भी पहुंच सकती है । सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सफ़ेद शर्ट और जीन्स पहना युवक विमलेश के मोबाइल दुकान में जाता है और कुछ बात करने के बाद पीछे से पिस्टल निकाल कर एक के बाद एक तीन गोलियां मोबाइल दुकानदार पर दाग तेजी से निकल जाता है । सीसीटीवी फुटेज के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है । विदित हो कि इस हत्या के संबंध में मृतक के भाई कमलेश ने एक लड़की समेत दो अज्ञात लोगों पर प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की प्राथमिकी बिहटा थाने में दर्ज कराई है ।