बिहार के मधेपुरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

मधेपुरा: बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके है । नीतीश कुमार के बिहार में कानून का राज होने के दावे की पोल खोलते अपराधी लगातार हत्या और लूट को अंजाम दे रहे है । इसी कड़ी में मधेपुरा में पुलिस को चुनौती देते अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है । प्राप्त खबर के अनुसार सदर थाना इलाके के मेनरोड , दुर्गामंदिर के समीप स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की नीयत से अपराधी आए और विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी, आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया ,हालत स्थिर बनी हुई है। इलाके के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है , दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है ।
रिपोर्ट:- एस. एन. कुमार , मधेपुरा