बिहार में ओवैसी ,मायावती और चिराग ने वोटों की झपटमारी कर कइयों का खेल बिगाड़ा

Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का और ओवैसी ने महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया। सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में ओवैसी ने अपने 20 उम्मीदवार उतारे थे ,खुद तो 5 सीटें जीती लेकिन भाजपा को 12 सीटों पर फायदा पहुंचाया। ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम के सीमांचल में उतरने से भाजपा के पक्ष में वोटों की गोलबंदी हुई और जहां भाजपा ने 2015 में 3 सीटें जीती थी ,वहीं 2020 में 12 सीटें जीत ली। ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र में राजद-कांग्रेस गठबंधन के चुनावी समीकरण को बर्बाद कर दिया।
बसपा ने भी बिहार में 74 सीटों पर उम्मीदवार उत्तर कर महागठबंधन का वोट काटा ,जिससे भाजपा को फायदा हुआ। 74 में सिर्फ एक सीट बसपा ले पाई । 60 फीसदी सीटों पर एनडीए जीती।
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पीछे पड़कर सीधे तौर पर जदयू को 30 सीटों पा नुकसान किया। कुल मिलाकर ओवैसी, मायावती ने तेजस्वी का और चिराग ने नीतीश कुमार की लुटिया डुबोई।
News mandi desk