बिहार में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट ,दिशा निर्देश जारी

बिहार।
पटना :- देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से बिहार में भी हड़कंप मच गया है। बिहार में कोरोना के लगातार आ रहे नए मामलों ने नीतीश सरकार की चिंता बढ़ा दी है।राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को अगले 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने का आदेश देते हुए कई तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों को कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया है। सभी जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने, कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील रखने व मास्क व सामाजिक दूरी पर सख्ती के निर्देश दिये गए हैं। मास्क उपयोग का अनुपालन कराई से कराने के लिए अभियान चलाने को कहा है।बिहार के सभी शहरों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क के गाड़ी चलाने पर गाड़ी सीज हो सकती है साथ ही जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. मंडी, मॉल, दुकान में बिना मास्क पकड़े जाने पर आईपीसी की धारा 188 यानी लाॅकडाउन के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया जा सकता है, साथ ही आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत भी केस दर्ज हो सकता है।जेल भी हो सकती है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अगले 15 दिन के लिये खास कार्ययोजना बनाई गई है। कोविड टास्क फोर्स को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस-प्रशासन व नगर निगम के साथ मिलकर सार्वजनिक जगहों पर कोरोना जांच के लिए शिविर लगाने की तैयारी की है।
News mandi desk