बिहार में यात्री वाहनों में अब अश्लील गीत बजा तो परमिट रद्द कर होगी कड़ी कार्वाई

बिहार
पटना: बिहार में अब सार्वजनिक यात्री वाहनों में अश्लील गाने बजने से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है कि यात्री वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द कर दिया जाएगा।गाड़ियों में अक्सर सफर के दौरान बजाए जाने वाले अश्लील गानों के कारण महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है, और वे अपमानित महसूस करती हैं। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने यह सख्त निर्देश जारी किया है।परिवहन विभाग ने इस सम्बंध में बिहार के सभी जिलों के संयुक्त आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देश पत्र भेजा है। होली पर्व को देखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों में बज रहे अश्लील गानों पर विशेष अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही गई है। परिवहन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूलों और महिला कॉलेजों के नजदीक विशेष जाँच अभियान चलाकर ऑटो, बस, जैसे व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाए जाने वाली गाड़ियों के परमिट रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
News mandi bihar desk