बेगूसराय में जमीन विवाद में हुई तीन लोगों की हत्या से पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने फिर खूनी खेल को अंजाम देते हुए तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी ।घटना बेगूसराय के चमथा गोप टोल बधकटवा गांव की है । जहाँ चमथा के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय और स्थानीय देवेंद्र राय के बीच काफी समय से एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । मंगलवार की देर शाम धर्मेंद्र राय उस जमीन को जोतने के लिए पहुंचे तो देवेंद्र राय के लोगों ने रोकने की कोशिश की तो विवाद शुरू हो गया । दोनो पक्षो के लोग हथियार के साथ जुट गए , झगड़ा बढ़ गया , पहल दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी शुरू हो गई फिर इस क्रम में दोनों ओर से लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी ।
गोली चलने से धर्मेंद्र राय पक्ष के नागेंद्र राय और अमरजीत राय की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं धर्मेंद्र राय, अमन कुमार, नवनीत कुमार एवं चिंकू कुमार रोड़ेबाजी में घायल हो गए जिनका इलाज विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है. दूसरी ओर देवेंद्र राय पक्ष के लोगों में गोली लगने से जगदीश राय की पत्नी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है । स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन वर्षों से विवादित था , दोनो पक्ष अपना दावा जताते थे , हमेशा तनाव की स्थिति रहती थी । बेगूसराय में हुई इस हत्या में लोग पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं , मामला जमीन विवादक था पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी फिर भी विवाद का हल नही निकला ।
रिपोर्ट:- अभिषेक आनंद