बेटी के नाम से होगी घर की पहचान , बेटियों को सम्मान देने के लिए उत्तराखंड सरकार की पहल

उत्तराखंड के नैनीताल में अब हर घर की पहचान बेटी बनेगी , घर के बाहर उस घर की बेटी के नाम पर लगेगी नेमप्लेट ….
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेटियों का मान बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं।अभी तक घरों की नेम प्लेट पर सिर्फ पुरुषों के नाम लिखे होते थे, अब घरों की नेमप्लेट पर उस घर की बेटी का नाम लिखा जाएगा। इस योजन की शुरुआत नैनीताल से होगी , इसलिए नैनीताल ऐसा पहला शहर बनने जा रहा है ,जहां बेटियों के नाम से वह घर जाना जाएगा।
उत्तराखंड के नैनीताल से एक ऐसी कहानी शुरू होने जा रही है, जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी , बेटियों का मान बढ़ाने वाली इस पहल की शुरुआत 27 फरवरी शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की है। नेम प्लेट का निर्माण भी लोक कला ऐपण के माध्यम से किया जाएगा. , इस पहल को बाद में राज्य के और शहरों में भी लागू किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उद्घाटन के बाद घरों के बाहर बेटी की नेमप्लेट घर की पहचान बन जाएगी. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, व बेटी को जमीन में हक जैसी महिलाओं के लिए सकारात्मक पहल के बाद सरकार की यह नई शुरुआत बेटियों को शशक्त बनाएगी ।
News mandi उत्तराखंड desk