ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए घातक संक्रमण का प्रसार , भारत सहित कई देशों ने हवाई सेवा बंद की

नई दिल्ली
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार ने देश के कई हिस्सों में तेजी से फैलना शुरू कर दिया है जो न सिर्फ ज्यादा घातक है बल्कि सामान्य के मुकाबले ज्यादा संक्रामक भी बताया जा रहा है । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के इस खतरनाक प्रकार से दुनियाभर में खलबली मच गई है। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए करीब 27 से ज्यादा देशों ने ब्रिटेन से आने वाली हवाई सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। भारत ने भी 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई है।
भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक हवाई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम से खबरें हैं कि एक नए तरह का वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर 23:59 बजे से ब्रिटेन से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी इंग्लैंड के हिस्सों में तेजी से फैले वायरस म्यूटेशन के मामले दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन ने देश के कुछ हिस्सों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। फ्रांस ने नए आदेश जारी होने तक 48 घंटे ब्रिटेन से सभी तरह के यातायात रोकने के आदेश दिए हैं। हवाई सेवा पर रोक लगाने लगाने वाले देशों में आयरलैंड के अलावा बेल्जियम, बुल्गारिया, आस्ट्रिया, कनाडा, कोलंबिया, क्रोशिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, चिली, अर्जेेटीना, इटली, कुवैत, लातविया, लिथुआनिया, लग्जमबर्ग, पुर्तगाल, रोमानिया, स्वीडन, स्टिजरलैंड, नीदरलैंड, तुर्की और भारत के नाम शामिल हैं।
News mandi desk