मठाही के संत शिरोमणि क्लब की महिला टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा ।

मधेपुरा जिला मुख्यालय के मठाही स्थित शिव मंदिर के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 – 20 का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास सेवा क्लब मिठाई के द्वारा आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मधेपुरा के डिस्टिक यूथ कोऑर्डिनेटर अजय कुमार गुप्ता ने किया। यह प्रतियोगिता पिछ्ले तीन दिनों से चल रहा था, जिसमें फुटबॉल और महिला कबड्डी खेल के साथ-साथ अन्य खेलकूद का भी आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला टाउन क्लब मधेपुरा और संत शिरोमणि क्लब मठाही के बीच खेला गया। जिसमे टाऊन क्लब मधेपुरा ने संत शिरोमणि क्लब मठाही को दो गोल से हरा कर टाऊन क्लब मधेपुरा की टीम खिताब पर कब्जा जमा लिया।
वही महिला कबड्डी के फाइनल मुकाबले में संत शिरोमणि क्लब मठाही की टीम ने टाऊन क्लब मधेपुरा की टीम को हरा कर जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमा ली । इस अवसर पर कुंवर जी, पंचायत समिति सदस्य इसराइल, सरपंच बलराम यादव, शंभू शरण यादव उप मुखिया, बाल किशोरी यादव पैक्स अध्यक्ष, सफेन्द्र यादव पूर्व सरपंच, जाकिर हुसैन, अशोक कुमार, वकील कुमार, पप्पू कुमार, रोहित राज, सुमित यदुवंशी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता- सविता नंदन कुमार