मधेपुरा गोप का ही रहा, लेकिन शरद को न मिल सकी संसद की सीट
4 years ago
पटना. मधेपुरा के बारे में प्रचलित कहावत है- रोम पोप का तो मधेपुरा गोप का। मधेपुरा इस बार भी गोप का ही रहा, लेकिन राजद उम्मीदवार शरद यादव को संसद की सीट न मिली। त्रिकोणीय लड़ाई में जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव ने पप्पू यादव और शरद यादव को मात देकर जीत हासिल कर ली। पप्पू यादव तीसरे स्थान पर रहे।