ममता ने नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों को दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून पर हो रहे प्रदर्शनों के उग्र और हिंसक रूप अख्तियार करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाये रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है । नागरिकता कानून के विरोध में जगह जगह हो रही तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं से सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है ।
इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया है कि ”कानून अपने हाथ में मत लीजिए। सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए। सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी मत कीजिए। उन्होंने कहा, ” सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए। जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज मंडी, सेंट्रल डेस्क:-
Image courtesy: google