मास्क न पहनने ,सामाजिक दूरी व सड़कों पर थूकने को लेकर सख्त हुई दिल्ली पुलिस ..

अब दिल्ली में बिना मास्क के दिखे तो कटेगा 500 का चालान , दूसरी बार दिखे तो देना होगा 1000 , चालान नहीं भरा तो महामारी एक्ट में होगा केस दर्ज …
New Delhi
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर है। ऐसे में लोगोंलापरवाही से खतरा काफी बढ़ता जा रहा है। लोग सामाजिक दूरी ,और मास्क के उपयोग में लापरवाह साबित हो रहे है। अब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त हो गई है।दिल्ली पुलिस की टीम ने कोरोना स्पेशल ड्राइव चलाते हुए कई बिना मास्क के लोगों को पकड़ा।कई दुकानदार भी बिना मास्क के सामान बेचते दिखे. दिल्ली पुलिस ने इनका भी चालान काटा। करोलबाग में दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों को मास्क भी बांटा। कई लोग मास्क न पहनने के बहाने गिनाते रहे ,लेकिन पुलिज़ सबको आगाह करते हुए चालान काटा । उठक बैैैठक भी करवाई । अब दिल्ली में बिना मास्क के दिखे तो कटेगा 500 का चालान , दूसरी बार दिखे तो देना होगा 1000 , चालान नहीं भरा तो महामारी एक्ट में होगा केस दर्ज । इसके पूर्व भी दिल्ली पुलिस ने 18 जून को बिना मास्क के घूमते लोगो , सामाजिक दूरी का पालन न करने और सड़कों पर थूकने वालों के लिए अभियान चलाते हुए 650 लोगों का चालान काटा था ।
News mandi desk