मिल गया ,सचिन के कमरे में कॉफी लेकर गया वो शख्स ,जिसकी सलाह ने सचिन के खेल को बेहतर बनाया

भारत ही नहीं दुनिया के महान क्रिकेटर्स के रूप में अपनी पहचान बना चुके सचिन तेंदुलकर के साथ 19 साल पहले एक दिलचस्प वाक्या हो गया ,जिसने उनके खेल को निखारने में मदद की। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब चेन्नई के ताज होटल में रुके थे तो उनके कमरे में कॉफी लेकर एक शख्स आया । उसने सचिन को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि वह उनका बहुत बड़ा प्रशंसक है ।सचिन ने उस शख्स को वेेटर बताते हुए उससे हुई मुलाकात और उसकी सलाह का जिक्र करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया ।सचिन ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि वह वेटर एक दिन उनके कमरे में कॉफी लेकर आया था। उसने मुझसे कहा था कि एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए मेरा बैट स्विंग बदल जाता है। वह मेरा बड़ा फैन था और मेरे एक्शन को कई बार देखता था। मैंने उससे कहा था कि तुम सही हो और दुनिया के पहले ऐसे इंसान हो, जिसने इस कमी को पकड़ा है। सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में टेस्ट सीरीज के दौरान एक स्टाफ से मिला था। मेरी उसके साथ एल्बो गार्ड को लेकर बात हुई थी। उसी की सलाह पर मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था। मैं नहीं जानता कि वह अभी कहां है और मैं उससे मिलना चाहता हूं। क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं।
अब 19 साल पहले सचिन तेंदुलकर को एल्बो गार्ड के कारण उनके खेल पर पड़ने वाले असर के बारे में बताने वाले होटल स्टाफ की पहचान हो गई है और जल्द ही उससे वो मुलाकात करेंगे । उसका नाम गुरुप्रसाद है । और वह ताज कोरोमंडल में सिक्योरिटी टीम के मेंबर थे।भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जब सचिन चेन्नई में ताज होटल में रुके थे तो गुरुप्रसाद ही कॉफी लेकर सचिन के कमरे में गए थे । सचिन की सादगी और बड़प्पन से गुरुप्रसाद अभिभूत है , उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सचिन 19 साल पहले हुए इस वाक्ये को याद कर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें खोजने की कोशिश करेंगे।
न्यूज मंडी, सेंट्रल डेस्क:-