विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत

दुबई
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 16 वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से पराजित कर दिया। भारत की ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की विश्व कप में भारत के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप में 5 बार हराया था। दोनों टीमों के बीच यह छठा मुकाबला था। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। हसन अली के खाते में 2 विकेट गए वहीं शादाब खान और हारिस रउफ ने एक एक विकेट चटकाया।। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है।
कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक जड़े। बाबर ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं रिजवान ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह के खिालफ चौका जड़ अपना पचासा जड़ा। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने शुरुआती 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन बनाए हैं। बाबर 17 और रिजवान 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Pakistan record their first-ever win in ICC Men's T20 World Cup against India!???#WeHaveWeWill pic.twitter.com/gsr5ooBcNe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2021
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 4 मार्च 1992 को खेला गया था। उसके बाद से वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान 13 बार भिड़े हैं। पाकिस्तान पहली बार जीता है।टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा था।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए 152 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने नाबाद 68 (52 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने नाबाद 79 रन बनाए।