वुहान में हटा लॉक डाउन , मांस मछली की दुकानों पर टूट पड़े लोग

चीन, वुहान
चीन के वुहान शहर में कोरोना के कहर के कारण लगा लॉक डाउन बुधवार 8 अप्रैल को हटा लिया गया ।लॉकडाउन हटते ही सड़कों पर पूर्व की भाँति भारी भीड़ उमड़ पड़ी । आश्चर्यजनक रूप से वुहान के मीट मार्केट में भी भारी भीड़ देखी गई ,जबकि मांस मछली की दुकानों से ही कोरोना के फैलने की बात कही गई थी । वुहान के सबसे बड़े मीट मार्केट बैशाज़ु में लोग मांस खरीदने के लिए पूर्व की तरह ही टूट पड़े ।वुहान में जंगली जानवरों के मांस का बड़ा मार्केट है. चीन में कुत्ता ,बिल्ली , सांप , बंदर ,भालू ,चमगादड़ ,घोड़े ,गधे ,ऊंट कई तरह के जानवरों का मांस खाया जाता है। कोरोना त्रासदी को भूल लोगों का मांस मछली खाने के लिए टूट पड़ना दुनिया को हैरत में डाल रहा है ।गल्फ न्यूज़ के मुताबिक अमेरिका के कई अधिकारियों ने तुरंत इस मार्केट को बंद कराने की मांग की है. उनका तर्क है कि ऐसी जगहों से ही कोरोना वायरस पनपते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉक्टर एंथनी फौकी ने इन मार्केट्स के खुलने पर हैरानी जताई है।
News mandi desk:-