सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है ,कोरोना से घबराएँ नहीं , सावधानी बरतें

रुद्रपुर / हल्द्वानी
सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे कोरोना के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की , जिसमे उन्होंने कहा कि प्रवासियों के आने से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ेंगे , इस बात की पूरी आशंका थी इसलिए हमने इसकी तैयारी पूर्व से ही कर रखी थी। अब घबराने की आवश्यकता नहीं है ,सावधानी बरतने की जरूरत है।सरकार हर परिस्थिति से लड़ने व निपटने में सक्षम है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए काफी अहम है। एहतियात बरतें ,संयम से रहें।मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में फँसे लोगों लाने का निर्णय सरकार ने किया है ,और इसके लिए हमने सारी तैयारी कर रखी है । जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है , वे नियमो का पालन करें , जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने और कोरोना से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई लक्षण न दिखने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लोग अभी महामारी के प्रथम चरण में हैं। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी चाहिए।राज्य में पहले से रहने वाले लोगों में संक्रमण नहीं है।यहाँ प्रवासियों प्रवासियों के आने की वजह से संक्रमण हो रहा है। फिर भी दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लेने के निर्णय पर सरकार अडिग है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के आने के बाद संक्रमण बढेगा इसे देखते हुए हमने लॉकडाउन पीरियड में ही 500 डॉक्टरो को नियुक्त कर लिया । सभी जिलों में वेंटीलेटर की सुविधा दे दी गई। नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को इस संबंध में प्रशिक्षित कर दिया गया । कोरोना संक्रमण की जाँच में तेजी लाई गई । उत्तराखंड सरकार हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। कुमाऊँ में कोरोना जाँच के लिए जल्द ही रुद्रपुर और अल्मोड़ा में भी लैब खुलवाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से अनुमति लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
नवीन भंडारी