सी. बी.आई के सवाल पूछने पर चिदम्बरम किताब पढ़ने लगते है

आई.एन एक्स मीडिया मामले में फंसे चिदंबरम पर सी. बी .आई सवालों की झड़ी लगा रही है , लेकिन सवालों की बौछार से बेपरवाह चिदंबरम हर सवाल पर कानून की किताब पढ़ने लगते हैं , नियमों का अध्ययन करने लगते हैं । सीबीआई ने परेशान होकर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई …
न्यूज मंडी ,सेंट्रल डेस्क:-
आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सी. बी.आई के वकील ने कोर्ट को बताया कि चिदंबरम एजेंसी का वक्त बर्बाद कर रहे हैं और पूछताछ के दौरान वे कानून की किताब खोलकर बैठ जाते हैं और घंटों पढ़ने के बाद किसी एक सवाल का जवाब देते हैं । ऐसा करने से पूछताछ पूरी नहीं हो पा रही है । जब सीबीआई निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से आई एन एक्स मीडिया को दी गई क्लियरेंस पर सवाल करते है तो चिदंबरम कानून की बात करते हुए किताब पढ़ने लगते है ।सवाल के जवाब में वो कहते है कि कानून की जानकारी के बाद जवाब देंगे फिर घंटों किताब खोल कर बैठ जाते हैं , इसके बाद वह नियमों का अध्ययन करते हैं और फिर किसी एक सवाल का जवाब देते हैं । सी बी आई के वकील तुषार मेहता ने चिदंबरम पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई ।