सुर के महायुग का अंत , नहीं रहीं लता मंगेशकर ,दो दिनों का राष्ट्रीय शोक

भारत रत्न और स्वर कोकिला कहलाने वाली प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुर के महायुग का अंत हो गया ।लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
बता दें कि लता मंगेशकर को कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के दौरान कई बार हालात सामान्य हुए तो कई बार गंभीर भी हुए। बीच में हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह 8:12 मिनट पर मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से हो गया।
शाम 5 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सूत्रों के मुताबिक शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना होंगे। लाता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए पीएम शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क पहुंचेंगे।
खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर खेलेंगे मैच
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि लता मंगेशकर के सम्मान में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में हमारे खिलाड़ी काली पट्टी बांधेंगे। आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज।
In honour of #LataMangeshkar, our players in the match between India & West Indies at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad today, will wear a black band. The National Flag to fly at half-mast: BCCI vice-president Rajeev Shukla pic.twitter.com/HAgvLnt0Xk
— ANI (@ANI) February 6, 2022
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी। मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। शांति।